गुरुग्राम। हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने आज गुरुग्राम चेतन दास गौसंवर्धन गौशाला में जिला की गौशालाओं के प्रतिनिधि और प्रधानों केे साथ खुला संवाद करते हुए कहा जिला में गौवंश को बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी योजना बना ली गई है और इसके प्रबंधन का काम शुरू कर दिया गया है।
गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को सशक्त करने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सरकार ने गौशालाओं को मिलने वाली बजट राशि को 40 करोड़ से बढ़ाकर 456 करोड़ किया जो वित्त वर्ष में लगभग साढ़े 11 गुना की बढ़ोतरी है। उन्होंने गौशालाओं का बिजली बिल 2 रुपए प्रति यूनिट करने व गौशालाओं मे सोलर पावर सिस्टम लगवाने सहित धरातल पर अनेकों कार्य गिनाए। इस मौके पर उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया तथा प्रबंधकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नशल सुधार पर जोर दें ताकि भविष्य सुरक्षित हो। साथ ही उन्होंने गौशाला प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया और उनकी मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।