ताज़ा लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 में सहयोग हेतु:

गुरुग्राम: इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 में सहयोग हेतु “डार्विन प्लेटफार्म ग्रुप ऑफ कम्पनीज़” के संयोजक श्री अजय हरिनाथ सिंह का हृदय से आभार : गुंजन मेहतागुरु द्रोण की पावन धरा गुरुग्राम में इस नवम्बर 2022 को गुरुग्राम सेक्टर 37 उद्योगिक क्षेत्र में नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल व इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन, सेक्टर 37 के संयुक्त तत्वाधान में पहला “गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022” होने जा रहा है जिसमें हरियाणा की कई उद्योगिक कम्पनिया अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेगी।इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किये गए आह्वान वोकल फ़ॉर लोकल को लेकर लोकल बिजनस को बढ़ावा देना है इस आयोजन की वजह से कई उद्योगपतियों को अपने आस पास में हो रही मन्फेक्चरिंग प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी इससे मांग में बढ़ोतरी होने की सम्भावनाये बनेगी व ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट भी कम होगी और लोकल बिजनस जनरेट होगा।इस संदर्भ में आयोजन संस्था नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल के संयोजक गुंजन मेहता ने देश विदेश में तेजी से अपना नाम स्थापित कर रही डार्विन प्लेटफार्म ग्रुप ऑफ कंपनी के सी ई ओ श्री अजय हरिनाथ सिंह जी से मुलाकात कर उन्हें आयोजन के लिए सादर आमंत्रित किया।डार्विन ग्रुप आज किसी पहचान का मोहताज नही है। अजय हरिनाथ जी का इतना मिलनसार व्यवहार,प्रत्येक व्यक्ति को इतना मान सम्मान देना और देश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कराना ऐसे कई आदर्श मूल्य उनके जीवन का हिस्सा है।आपसे कुछ क्षण की मुलाकात ने भी मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।आपके स्नेह और सहयोग के लिए हृदय से आभार।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like