ताज़ा राष्ट्रीय लाइफस्टाइल स्पेशल

गुडगाँव के छात्रों ने बनाये  तीन पिको  सैटलाइट , किया जायेगा लांच  

गुरुग्राम। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और  स्पेस जोन इंडिया  देश भर के कॉलेजों और स्कूलों कक्षा 5 से 12 तक के 5000 छात्रों  के साथ मिलकर 150 की  संख्या में पिको उपग्रह ( सैटलाइट)  बनायेगे और लांच करेंगे।  पिको  सैटलाइट को  डिजाइन करने और विकसित छात्रों द्वारा किया जायेगा। इसी श्रखंला में के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन ने दिल्ली और गुडगाँव के स्कूलों के छात्रों को सैटलाइट बंनाने पर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने तीन पिको सैटलाइट बनाये जिनको अन्य स्कूलों में बने उपग्रहों के साथ   रीयूजेबल रॉकेट के माध्यम से 19 फरवरी 2023 को भारत के तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के पट्टीपुलम गांव से लॉन्च किया जाएगा । दिल्ली से आये स्कूलों में सरकारी स्कूल मंगोलपुरी, प्रशांत विहार साकेत और खानपुर के छात्र शामिल हुए। पिको सैटलाइट को पृथ्वी से दस किलोमीटर की ऊंचाई में स्थापित किया जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like