गुरुग्राम। प्रदेश की हरियाणा कला परिषद प्रदेश के कलाकारों को समुचित मंच उपलब्ध कराने में जुटी है, ताकि प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार आमजन तक हो सके और कलाकारों को समुचित मंच भी मिल सके ताकि वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। इसी क्रम में परिषद के निदेशक संजय भसीन ने प्रदेश के उभरते गायक सिद्धू किरमच का हाल ही में हार्ले गीत रिलीज हुआ है, जो काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। संजय भसीन ने कलाकार को शुभकामनाएं देते हुए परिषद की ओर से सम्मानित भी किया। सिद्धू प्रदेश का एक चमकता सितारा है। वह पिछले काफी समय से अपनी गायकी के माध्यम से प्रदेशवासियों का मनोरंजन करते रहे है। परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वह अपनी प्रस्तुति देकर अपनी गायकी का लोहा मनवा चुका है। भसीन ने सिद्धू किरमच के पिता प्राध्यापक व रंगकर्मी शिव कुमार किरमच की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पिता का फर्ज निभाते हुए सिद्धू की प्रतिभा को नए आयाम छूने का अवसर दिया है। परिषद के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने सिद्धू किरमच के हार्ले गीत के बारे में बताया कि यह गीत दुबई में शूट हुआ है। जिसमें सिद्धू की गायकी के साथ-साथ उसका अभिनय भी देखने को मिल रहा है। राजेश जांगड़ा व एसबीजे प्रोडक्शन द्वारा तैयार इस गीत में सिद्धू के साथ दुबई निवासी अदाकारा मोनिका अभिनय करती नजर आ रही है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/es-MX/register-person?ref=JHQQKNKN