गुरुग्राम। ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शपथ दिलाई। इस दौरान ऑटो चालकों ने उन्हें अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से भी अवगत कराया। नवीन गोयल ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने ईमानदार ऑटो चालकों को सम्मानित भी किया। यह सम्मान व जन-जागरुकता कार्यक्रम गलेरिया मार्केेट में आयोजित किया गया। आटो चालक महिपाल, मुकेश चंद, रामपाल, अजय कुमार, कैलाश सिंह, विनोद, धन सिंह, मनोज कुमार, हरबीर सिंह, वीरेंद्र, नागेंद्र कुमार, अजय प्रधान, सत्तर हुसैन को ऑटो चालक के रूप में ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑटो में भूले यात्रियों का कोई ना कोई सामान लौटाने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान आटो चालकों ने ऑटो स्टैंड की मांग नवीन गोयल के समक्ष रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे।
ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि प्रतिदिन के कार्यों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने या सामान की आवाजाही के लिए हर शहर में ऑटो एक महत्वपूर्ण साधन है। ऐसे में सभी आटो चालक यातायात के लिए निर्धारित नियमों को जरूर मानें। यातायात नियमों के उल्लंघन से ना सिर्फ अपने जीवन को, बल्कि दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरे में डालते हैं। यातायात के नियमों का पालन करके अपने व दूसरों के जीवन को हमें सुरक्षित करना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा, ग्लेरिया स्टैंड के प्रधान कबरूद्दीन, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, मो. अंजरुल, मनिरूल प्रधान, संजू प्रधान, पंकज, सनोज व हरियाणा ऑटो चालक संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।