ताज़ा पॉलिटिक्स

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 200 से अधिक पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, प्रदीप खटाना।

तावडू, कांगेेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप खटाना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगातार दूसरे साल भी पूर्व सैनिकों को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान रिठौज, सहजावास, बहल्पा, खेडला, दमदमा, अभयपुर, लोहटकी व लाला खेडली सहित 12 गांवों के 200 से अधिक पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सोहना क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग सेना में रहकर मातृभूमि की रक्षा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला गुरूग्राम में प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक सबसे अधिक शहीद सोहना क्षेत्र के सपूत शामिल रहे हैं। उन शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता। जो राष्ट्र अपने पूर्व सैनिकों व शहीदों को भुला देता है उनका पतन निश्चित होता है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पूर्व सैनिकों के साथ देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी नमन किया गया। इन पूर्व सैनिकों में कर्नल, सूबेदार मेजर, लेफ्टिनेंट समेत उच्च पदों से लेकर सिपाही के रूप में देश की सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिक शामिल रहे। वहीं प्रदीप खटाना द्वारा लगातार दूसरे वर्ष पूर्व सैनिकों के सम्मान करने की मुहीम की सराहना की गई। इस दौरान प्रदीप खटाना ने जूडो व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर मेडल हासिल करने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया।  इस दौरान बॉक्सिंग कोच मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like