सोहना एक तरफ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री युवाओं को प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत नौकरी देने का वायदा तो किया l वहीं दूसरी ओर सोहना खंड के गांव रहाका में टाटा क्रोमा कंपनी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशों की अवहेलना करते हुए सैकड़ों कर्मचारी प्रतिदिन निकालने का कार्य कर रही है। जिसको लेकर आज कंपनी द्वारा निकाले गए लगभग 103 कर्मचारियों ने गेट पर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रोकी, का कहना है कि टाटा क्रोमा कंपनी ने वेंडर के तहत 3 से 4 हजार कर्मचारियों को एक साल के लिए भर्ती किया था लेकिन पिछले एक साल से कंपनी कर्मचारियों को निकालने पर लगी है।जिससे कर्मचारियों को उनके रोजगार को लेकर चिंता सताने लगी है। जबकि सरकार ने प्रदेश में 75% प्रदेशवासियों के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन यह कंपनी बिना कारण बताए प्रतिदिन कर्मचारियों को निकाल रही है और बताया कि सुबह हमारे आईडी कार्ड जब स्कैन नहीं हुए कहा कि तुम्हारे कार्ड रेड हो गया है।जबकि हमे सूचना तक नही दी। जबकि कुछ कर्मचारियों ने बताया की जब हमें भर्ती किया गया था तो हमारे एग्रीमेंट पर 3 महीने का वेतन कर्मचारियों को देना और कंपनी से निकालने से पूर्व 15 दिन पूर्व नोटिस देने की बात लिखी गई थी। जिस पर उन्होंने बिना अमल किए हुए 103 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हमारे साथ यह सरासर अन्याय है। कि हमारा कोई सुनने वाला तक नहीं। हालांकि देर शाम तक उस कर्मचारी कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना तक नहीं है।इनकी मांग है कि सभी मजदूर कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया जाए मजदूरों का कहना है कि हमे एक साल के एग्रीमेंट पर लिया था लेकिन अब ये मजदूरों को निकलने का कार्य कर मजदूरों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है।वहीं कांग्रेस के वरिष्ट नेता डॉ शमशुद्दीन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ 75% प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में नौकरी देने का दावा करने वाली सरकार युवाओं को बेरोजगार करने में जुटी है ।युवाओं की बेरोजगारी को लेकर जल्द ही एक आंदोलन छेड़ा जाएगा।