ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

केंद्रीय आम बजट में महिला सशक्तिकरण पर भी दिया गया है ध्यान : ईशा त्रिपाठी

गुरुग्राम, गत दिवस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को  शिवशक्ति जनकल्याण ट्रस्ट (शिवाय गु्रप) की चेयरपर्सन व संस्थापक ईशा त्रिपाठी ने देश हित व महिलाओं के उत्थान का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने ऐसा बजट पेश किया है, जिससे हर वर्ग को न केवल लाभ पहुंचेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। महिलाओं के उत्थान भी विशेष ध्यान दिया गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास जीतने के संकल्प को सरकार ने फिर से दोहराया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की अवधि को एक वर्ष और बढ़ाना वंचितों को वरियता देने की की सोच दिखाता है। किसानों की बात करें तो एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के साथ जोडऩे के साथ-साथ मत्स्य पालन और बागवानी को बढ़ावा कृषि विकास को नई गति देगा। बजट में मध्यम और छोटे उद्योगों को विशेष राहत पैकेज देने का प्रावधान किया गया है। गरीबों को मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 फीसदी वृद्धि के साथ 79000-करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 47 लाख युवाओं को अगले 3 वर्षों में प्रशिक्षित किया जाएगा। महिलाओं के लिए भी विशेष बचत योजना की सौगात दी गई। ईशा त्रिपाठी ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लिए अमृत बरसाने जैसा प्रस्ताव लेकर आया है। अब सात लाख रुपये की सालाना आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा। कुल मिलाकर यह बजट आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा और चालू वित्त वर्ष में जबकि भारत जी-20 देशों की मेजबानी को तैयार है, भारत के प्रति दुनिया के नजरिए को और सकारात्मक मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like