ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस स्पेशल

किसी भी तरह के लेन-देन में होनी चाहिए पूरी पारदर्शिता: अमित गोयल

गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं सीएम विंडो के एमिनेंट सदस्य अमित गोयल ने फरूखनगर में कैपरी गोल्ड लोन की शाखा का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों को पारदर्शिता, ईनामदारी से काम करने की सीख दी। इस अवसर पर कैपरी गोल्ड लोन शाखा के क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक रोबिन गुप्ता, एरिया सेल्स मैनेजर रामवीर, एरिया ऑपरेशनल मैनेजर वीना प्रजापति, ब्रांच मैनेजर अमन वर्मा के अलावा दीप्ति सिंह, जितेंद्र, रवि, हरविंद्र आदि मौजूद रहे। अमित गोयल ने आगे कहा कि चाहे बैंकिंग क्षेत्र हो या कोई अन्य लेन-देने का कार्य, पारदर्शिता बहुत जरूरी है। अगर हम पारदर्शिता नहीं बरतते हैं तो कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में आ जाते हैं। उन्होंने कैपरी गोल्ड लोन के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी पारदर्शिता से काम करने के लिए प्रेरित किया। नियमों का पालन, काम में पारदर्शिता और ईमानदारी बरतें, ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास उन पर बना रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like