गुरुग्राम, सैक्टर 29 स्थित कार्यक्रम स्थल पर रविवार को रेडियल डे सेलिब्रेशन के तहत जन जागरुकता अभियान ऑन हेल्दी लिविंग और हार्ट अटैक में बचने के उपाय एवं ट्रांस रेडियल को डिवेलप करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरवी हेल्थ केयर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय विभाग के डायरेक्टर डा. संजय चुघ ने स्व. जगजीत सिंह की बायोग्राफी कहां तुम चले गए किताब का विमोचन किया। संजय चुघ जगजीत सिंह के निजी हृदय रोग विशेषज्ञ थे और उन्होंने ही उनकी एंजियोप्लास्टी एवं उपचार किया था जिससे वह बाईपास सर्जरी से बचे रहे। इस दौरान संजय चुघ ने कई संस्मरण भी साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ आरवी हेल्थ केयर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर व सीईओ डा. विक्रम यादव व डा. रेनू यादव ने किया। डा. विक्रम यादव ने बताया कि अस्पताल में रोगियों के उपचार पर पूरा ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर डा. सुनील सिंह, प्रद्युत चौधरी, आईएमए के अध्यक्ष डा. एनपीएस वर्मा, डा. रविंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।