गुरुग्राम, एसजीटी विश्वविद्यालय में 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘नवोन्मेष – 2023’ का
आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल एकेडमिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  पुलक भट्टाचार्य, विशिष्ठ अतिथि वर्ल्ड इनोवेट्टो नेक्स्ट नेटवर्क, टीईडीएक्स स्पीकर प्रवीन पांचाल व गेस्ट ऑफ ऑनर वजीर अड्वाइज़र के बिजनेस डायरेक्टर वरुण वेद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के होनहार
विद्यार्थियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।प्रो चांसलर डॉ आरके शर्मा ने कहा कि एसजीटी
विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में  छात्रों के लिए कई क्षमता वृद्धि और समग्र विकास योजनाएं हैं जिनमें 18 से
अधिक विभागों  के 80 अकादमिक संघ शामिल हैं। ये शैक्षणिक संघ फैकल्टी मेम्बर्स और छात्रों से बने होते
हैं, और पूरे वर्ष कई शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन और संचालन करते हैं। पुलक भट्टाचार्य ने कहा कि
आप खुशकिस्मत हैं जो आपको ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर मिला है, और आपके बीच में ही भविष्य के  मिलियनर
बिलियनर बैठे हैं जो आने वाले समय में भारत के स्वर्णिम विकास में अपना योगदान देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like