हरियाणा के पूर्व सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में करेंगे डाक टिकट जारी
गुरुग्राम, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आज गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राव बीरेंद्र सिंह की स्मृति में डाक टिकट का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम डीएलफ फेज थ्री स्थित एंबिएंस आइलैंड के ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल में आयोजित किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति का हरियाणा में आगमन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों का कल्याण एवं अन्त्योदय राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव, गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व जिला परिषद की प्रमुख दीपाली चौधरी स्वागत करेंगी।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार को गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव ने आयोजन स्थल के दौरा किया। इससे पहले शनिवार की शाम को डीसी निशांत कुमार ने ए-डॉट एक्सपीरियंस हॉल का दौरा कर उपराष्ट्रपति के प्रोटोकॉल से जुड़े कार्याें को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ सुबह 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पिता स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन दिवस पर उनकी स्मृति में भारत सरकार द्वारा जारी की गई डाक टिकट का विमोचन करेंगे।
Gottlieb SS, Brater DC, Thomas I et al 2002 BG9719 CVT 124, an A 1 adenosine receptor antagonist, protects against the decline in renal function observed with diuretic therapy does priligy work The clinical manifestations of TS appear staggered throughout childhood, with some signs not developing until adulthood