गुरुग्राम। राहुल गांधी द्वारा जो भारत जोड़ो यात्रा देश में की जा रही है इस यात्रा की कहानी भविष्य में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी जिसे आने वाला भविष्य भी इस यात्रा की चर्चाएं करेगा यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का,पंकज डावर ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में कितना अंतर है यह देश अब जान चुका है आज बेरोजगार और महंगाई से देश कराह रहा है, देश में बढ़ती अव्यवस्थाओं को लेकर हमारे राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा पर निकले हुए हैं, जिस यात्रा से आज पूरे देश में कांग्रेस की लहर दौड़ पड़ी है, पंकज डावर ने कहा कि जिस यात्रा पर राहुल गांधी निकले हैं वह यात्रा मामूली यात्रा नहीं है, इस तरह की यात्रा आज के जमाने में कोई कर सकता है तो वह सिर्फ राहुल गांधी ही हो सकते हैं, पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी ने इस यात्रा से देश के लोगों को एक बार फिर से गांधी परिवार के दिए गए योगदान को याद दिला दिया है, जिस तरह से महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ी देश को जगाने का काम किया और देश को एकजुट करके गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालकर एक ऐसी तरक्की की राह दिखाई जिससे आज हमारा देश आजादी के 75वे साल किस मुकाम पर पहुंच चुका है यह सबके सामने है,
पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी जो कन्याकुमारी से निकले हैं और रोजाना 30 किलोमीटर चलकर बहुत जल्द कश्मीर में पहुंचकर अपनी यात्रा को पूर्ण करने वाले हैं, उनके अंदर कितना साहस और कितनी तपस्या होगी का अंदाजा लगाया जा सकता है,