गुरुग्राम। आयुष्मान भारत के अंतर्गत आहूजा नेत्र एवं दंत संस्थान में 1000 मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन होने के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव मुख्य अतिथि व उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. टीएन आहूजा ने बताया कि इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने वालों में अधिकतर बीपीएल श्रेणी के मरीज हैं। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क है। बोधराज सीकरी ने बताया कि हम लोगों को जगह-जगह जाकर आयुष्मान योजना के बारे में बताएंगे और इसका लाभ उठाने के लिए जागरुक करेंगे। सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि अब आयुष्मान योजना से ज्यादा लाभदायक चिरायु योजना है। जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख तक है, वो भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इस तरह के कार्यों के लिए सरकार पूरी तरह से इन संस्थाओं को सहयोग करेगी। डॉ. हितेंद्र आहूजा मेडिकल डायरेक्टर ऑफ आहूजा नेत्र एवं दंत संस्थान ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत 1000 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हो चुके हैं। इस दौरान यदुवंश चुग, उमेश जैन, मास्टर वीरेन्द्र कुमार को इस तरह के कार्योंं को करने में अपना सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान जेके आहूजा, महेंद्रनाथ आहूजा, चिर्तेश आहूजा, मनोज आहूजा, भारत कुमार आदि मौजूद रहे।