-जुड रहे शहर के प्रमुख लोग -जनता के उठा रहे मुद्दे आम आदमी पार्टी
गुरुग्राम आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में आज दौलताबाद के राजेश अमीन और संजय कौशिक ने मुकेश डागर कोच और डॉ सारिका वर्मा के हाथो आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कीl राजेश अमीन समाज सेवक हैं और अनहोन बताया अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रेरित हो कर आम आदमी पार्टी में जूड गया हूँ lमुकेश डागर कोच ने कहा बुधवार दोपहर सदर बाजार में आम आदमी पार्टी अदानी घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी जिस में हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता जी लीड करेंगे l देश का आम नागरिक अपनी जमा पूंजी सरकारी बैंकों और एलआईसी में निवेश करता है और वही पैसा प्रधान मंत्री ने अपने परम मित्र को ढाई लाख करोद की मात्रा में ऋण के रूप में भेंट कर दिया। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी के बाद अदानी घोटाला सामने आया है और हैरानी की बात है कि मोदी सरकार ई डी,सी बी आई, की जाँच करने को भी तैयार नहीं हैl मोदी जी को जवाब देना चाहिए कि जनता का 9 लाख करोड़ रुप्या जो शेयर बाजार में डूब गया उसपर सेबी इंक्वायरी क्यों नहीं की जा रही है।