फरीदाबाद। रोटी बैंक सैक्टर-19 फरीदाबाद के सौजन्य से 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान एवं भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन जे पी मल्होत्रा ने शिरकत की। जबकि योग गुरू प्रेमचन्द गुप्ता ने आए हुए लोगों को योगाभ्यास कराया। सैक्टर-19 स्थित परमानंद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रोटी बैंक के संचालक सुनील कुमार रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से जे एम शर्मा, वीरेन्द्र, अरुण शर्मा, जरमेज सिंह चौहान, महिपाल बंसवाल, राजेन्द्र मिगलानी, रवि कालरा, सुरजीत कथूरिया, विजय वर्मा, भगवान दास गेरा, मंजू शर्मा, कंचन नन्द्राजोग, रमेश कुमार, रजनी, शशी, स्नेह, नीलम वर्मा, यश बब्बर, राजकुमार छिबबर, टोनी पहलवान, प्रवीण गेरा एवं सर्वांश योगा की टीम मौजूद रही। योग गुरू प्रेमचन्द गुप्ता ने आए हुए सभी लोगों को भिन्न-भिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया और योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। जे पी मल्होत्रा ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की पहचान बन चुका है। आज विश्व के सभी बड़े देशों में योगाभ्यास किया जाता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयास से आज विश्व पटल पर भारत का नाम चमक रहा है। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार एवं समाजसेवी टोनी पहलवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों के चलते आज न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में एक लहर चल चुकी है।