गुरुग्राम। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि मानेसर में महिला कालेज आईआईटी मुम्बई की तर्ज पर बनेगा। कालेज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा में जो रूकावटें आई थी, वो लगभग दूर हो गई हैं। एक-दो जो रूकावटें हैं, वो भी जल्द ही दूर हो जाएंगी। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि मानेसर में महिला कॉलेज का भवन दो चरणों में बनाया जाएगा, जिसकी ड्राइंग भी पास हो गई है। यह ड्राइंग हरियाणा में जितने भी कॉलेज हैं, उन सभी कॉलेज से बेहतर पास होकर आई है। जिसमें 2.25 एकड़ जमीन में अभी कुछ खंड बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार से और शहर एवं देश परियोजना विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग व वन विभाग इत्यादि इन सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। इसके अलावा मुख्यमंत्री से जीएमडीए की बैठक में अनुरोध किया था। उसके अनुसार खेड्की दौला के अलावा पंचगांव चौक केएमपी पर एक भव्य बस स्टैंड, एक जंक्शन, जिसमें आरआरटीएस व ऑर्बिटल रेल का स्टेशन, मेट्रो, बस स्टैंड, मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि पंचगांव चौक पर बनाए जाएंगे। इस बारे में विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमा शंकर से कल बैठकर चर्चा भी कर ली है। इसके अलावा जो पटौदी बाईपास पर कट है, जहां-जहां पर अंडरपास होने चाहिए, उसके लिए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने नितिन गडकरी से आग्रह किया था। उनके निर्देश पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह ने एसडीएम के साथ मौके का निरीक्षण किया। इसके अलावा 31 रोड पीडब्ल्यूडी के मरम्मत के लिए पास हो चुके हैं, जिसमें 16 रोड के टेंडर अभी लग चुके हैं। बाकी 15 रोड के टेंडर 31 मार्च 2023 से पहले लगा दिए जाएंगे। हेलीमंडी से फरूखनगर वाया मह्चाना रोड का 15 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा जा चुका है। हेलीमंडी से करोला रोड मंजूर हो चुका है, जिसकी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। पंचगांव से फरूखनगर वाया जमालपुर रोड इसके लिए वन विभाग को 48 एकड़ जमीन देनी थी, जो वन विभाग को दे दी गई है।