ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 27.30 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, 1 गिरफ्तार

असम राइफल्स और पुलिस ने गुरुवार को 27.30 लाख कीमत की 39 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। असम के कछार जिले में एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। आईजीएआर (पूर्व) के पीआरओ के अनुसार, विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, जिले के कलाईन पुलिस स्टेशन के तहत कलाईन क्षेत्र में असम राइफल्स और कछार जिला पुलिस की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था।

तस्कर को किया गया पुलिस के हवाले

टीम ने 27.30 लाख रुपए कीमत की 39 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की और एक ड्रग तस्कर को ऑटो और आईफोन के साथ पकड़ा। जब्त की गई सामग्री और पकड़े गए व्यक्ति को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए असम के कछार जिले के कलैन पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

बीते दिनों करोड़ों का हेरोइन की थी जब्त

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों भी असम पुलिस और असम राइफल्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में 21 फरवरी को कछार जिले के जिरीघाट पीएस के तहत जनरल एरिया हाओकिप पुंजी से 2.94 करोड़ रुपए की 420.57 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। वहीं एक ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था।

You may also like