फरीदाबाद, वीरवार को पाली ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर पाली पुलिस चौकी के सामने धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि करीब 6 महीना पहले आम आदमी पार्टी ने अवैध पार्किंग का एक मुद्दा उठाया था उस समय पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया था की अब यहां कोई अवैध पार्किग नही होगी परंतु अब 6 महिने बाद यह मुद्दा फिर गरमा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने ग्रामीणो के साथ मिलकर पाली पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया। धर्मबीर भड़ाना ने पाली पुलिस चौकी इंचार्ज पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जमीन वन विभाग कि है और नगर निगम ने इस पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है जिसका केस हाइकोर्ट में चल रहा है। उन्होने कहा कि एक तरफ फरीदाबाद प्रशासन डीसी साहब और हरियाणा सरकार वन विभाग कि जमीन को खाली करा रही है वहीं दुसरी तरफ हमारे पाली चौकी इंचार्ज इस सब में मिलीभगत करके यह सब कार्य करा रहा है। भड़ाना ने कहा कि अब हम शांत नही रहेंगे जब तक यह अवैध पार्किंग यहा से हटाई नही जाती तब तक आम आदमी पार्टी इसी प्रकार प्रदर्शन करती रहेगी। इस मौके पर रघुवर प्रधान, खडक़ सिंह, कविराज बढ़ाना, जसवीर चेयरमैन, हंसराज दायमा, मेहर चंद हरसाना, कृष्ण कांगड़ा, जोगिंदर चंदेला, विक्रम भडाणा, मनोज भट्ट, हितेश पलटा, जनकी सरपंच, तेजपाल बढ़ाना, रविंद्र भडाणा, गजराज उर्फ गज्जू बढ़ाना, हुशार भड़ाना, बबलू बढ़ाना, जगत भड़ाना, बिट्टू भड़ाना, राजवार सिंह, बाबा रामकेवल, दयाराम भड़ाना, धर्मेद्र भड़ाना, कर्मबीर भड़ाना एवं अन्य उपस्थित रहे।