Video Link :- https://youtu.be/1A7g7ZHml_8
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान संपन्न हो चुका है वहीं 6 चरण की वोटिंग अभी बाकीं है. सभी राजनीति पार्टियां चुनाव प्रचार में लगे हैं वहीं अभी भी कुछ ऐसी सीटें हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों समेत राजनीतिक दलों में भी उत्सुकता बनी हुई है… इसी में एक महत्वपूर्ण सीट है कैसरगंज की… इस सीट पर वर्तमान सांसद बृजभूषण शरणसिंह के टिकट को लेकर पेंच फंसा है… अभी तक भारतीय जनता पार्टी कैसरगंज की सीट पर प्रत्याशी का चयन नहीं कर सकी है… हालांकि सूत्रों की मानें तो हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी सीटों पर मजबूती टटोल रही है। अगर अगले कुछ दिनों के भीतर हरियाणा की सभी सीटों पर बृजभूषण शरण सिंह को टिकट दिए जाने का कोई असर नहीं दिखेगा, तो जल्द ही उन्हें टिकट दिया जा सकता है.. हरियाणा में सियासी नफा नुकसान के आकलन के साथ इसी सप्ताह कैसरगंज की सीट घोषित की जा सकती है।
चर्चा इस बात की हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार हरियाणा में दसों सीटों के जीतने का दावा कर रहे हैं। अगर पार्टी इस दावे को हकीकत में जमीन पर उतरता हुआ देख रही है, तो इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट पर देखने को मिल सकता है। रणनीतिकारों के मुताबिक अगर हरियाणा की दसों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने अनुमान के मुताबिक जीत का दावा कर रही है, तो बृजभूषण शरण सिंह को टिकट मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो सकती। और अगर ऐसा नहीं है तो पार्टी उनका टिकट काट सकती है… यही वजह है कि कैसरगंज सीट के प्रत्याशी के चयन का आकलन हरियाणा की सियासी हवाओं से तय होना माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों के भीतर ही हरियाणा के सियासी नफा नुकसान का आंकलन करने के साथ कैसरगंज की लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है… वहीं बृजभूषण शरणसिंह लगातार कैसरगंज में एक प्रत्याशी की तरह न सिर्फ अपने क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर रहे हैं, बल्कि लगातार इलाके में सक्रिय हैं… राजनीतिक जानकारों का कहना हैं यह तो भारतीय जनता पार्टी को तय करना है कि कैसरगंज में किसे लड़ाएंगे? लेकिन इलाके में बृजभूषण शरण सिंह की सक्रियता इस बात की तस्दीक करती है कि वह मजबूती से सियासी मैदान में डटे हुए हैं।
बता दे की भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान के शोषण का आरोप लगाते हुए हरियाणा से तालुक रखने वाली पहलवान शाक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानो में मोर्चा खोला था ऐसे में केसर गंज लोकसभा सीट पर 20 मई को होने वाले इलेक्शन के लिए बीजेपी सभी नफा नुसकान देखर प्रत्याशी चुनेगी ताकी उन्हे हरियाणा के 10 महत्पूर्ण सीट पर कोई नुकसान ना हो….