जॉब्स ताज़ा बिजनेस

सोहना के मारुति कुंज में सैकड़ों  लोगों ने ली “करणी सेना” कि सदस्यता।

सोहना रविवार को करणी सेना के सदस्यता अभ्यान के अंतर्गत  मारुती कुंज में सैकड़ों लोगों ने जिला अध्यक्ष अवधेश राघव  के नेतृत्व में करणी सेना की सदस्यता ली lकार्यक्रम की संयोजक  आरती शर्मा पत्नी  उज्ज्वला शर्मा रहीं l कहा कि लोगों का मानना हैं की जिस प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना  सूरजपाल अम्मू  हमेशा हिंदुत्व की बात रखकर हमेशा सही का साथ देते हैं और देश विरोधी ताकतों का खुला विरोध करते हैं उसे प्रकार हम भी उनके संकल्प को अपना योगदान देकर पूरा करेंगे l समाज में रहकर कार्य करेंगे और अपने जिला अध्यक्ष अवधेश राघव  के साथ जुड़कर उनको और सशक्त करेंगे l इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष करणी सेना सीमा दलाल , मुख्य सलहाकार अंजली चौधरी , जिला मंत्री मनोज छोँकर , जिला मंत्री चमन राघव , विजेता  करणी सेना, नवीन कंसल , धर्मवीर ,जिला मंत्री बंटी सिकरवार , अनीता पंडित  करणी सेना उपस्थित रहे l कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों से शपथ ली कि सभी उपस्थित लोग महीने में हर मंगलवार को अपने बच्चों को मंदिर लेकर जायेंगे जिससे बच्चों में धार्मिक संस्कार विकसित हो सकें l

1 Comment
  1. binance Register 1 week ago

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like