सोहना सी एम फ्लाइंग ने वार्ड नंबर 9 जावेद कॉलोनी में बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध हस्पताल खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले दिल्ली हस्पताल पर छापेमारी की है। जहां इंस्पेक्टर धर्मवीर,सब इंस्पेक्टर ओम पाल सोहना से ए एस आई धर्मवीर ,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सहित अन्य जांच अधिकारी मौजूद थे। जहां मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम द्वाराअवैध दिल्ली नामक हस्पताल को चलाने वाले अकबर खान पुत्र चाहत खान द्वारा चलाया जाना पाया गया। जो काफी समय से लोगों के इलाज के नाम से उनके जीवन के साथ खिलवाड कर रहा था। उपरोक्त अवैध हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पर काफी मात्रा एलोपैथिक दवाईंया पाई गई। जिनको सील करके स्वास्थ्य विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया।अकबर खान पुत्र चाहत खान के खिलाफ थाना शहर सोहना गुरूग्राम में उचित धाराओ के तहत थाना शहर सोहना गुरूग्राम में अभियोग दर्ज करवाया जाएगा। बताया कि डॉक्टर पिछले चार-पांच साल से यह अस्पताल चला रहा था जहां बिना अनुमति के दवाइयां भी भेजता था जो बिना दिन दिल्ली से लाई जाती थी वही बताया जा रहा है कि इस अस्पताल से उसने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी भी बना ली है।वहीं बताया कि
भविष्य मे इस प्रकार के अवैध हस्पताल को चलाने वालो पर कार्यवाही जारी रहेगी किसी भी अवेध अस्पताल संचालक को बक्शा नही जायेगा।वहीं एक मेडिकल स्टोर संचालक ने नाम नही छापने की। शर्त पर बताया कि सोहना में ऐसे दर्जनों अस्पताल हैं जो बिना डिग्री के अस्पताल और क्लीनिक चला रहे हैं।जिन पर ये कार्यवाही बनती है।
I was studying some of your content on this website and I believe this web site is real
instructive! Keep on posting. Euro trip