ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय

सामाजिक मूल्यों में आए परिवर्तन के बावजूद जैन समाज के सेवाभाव में नही आई कमी : 

गुरुग्राम, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि परिवर्तन जीवन का नियम है  लेकिन परिवर्तन के साथ हमें हमारे संस्कारो व जीवन के मूल्यों को नही भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के साथ सामाजिक मूल्यों में आए परिवर्तन के बावजूद जैन समाज के सेवाभाव में आज भी कोई कमी नही आई है। केंद्रीय मंत्री जैन समाज सहित मानव आवाज एनजीओ व केन्विंन फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही निष्काम भाव से समाज सेवा का अपना अलग ही महत्व होता है। सक्षम लोगों को आगे आकर समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए यहीं हमारी भारतीय परंपरा भी रही है। राव ने कहा कि यह संयोग ही है कि देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती व आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक ही दिन है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर मामले में स्वावलंबी बन रहा है। यह प्रधानमंत्री की नीतियों व मजबूत नेतृत्व का ही प्रभाव है कि आज पूरे विश्व के अंदर भारत को एक नई पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश को स्वछता व स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिखर पर ले जाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, भाजपा नेता नवीन गोयल, अभय जैन, केन्विंन फाउंडेशन से डॉ डीपी गोयल, डॉ एनके जैन, डॉ केवीजीएस मूर्ति, डॉ अयान मित्तल, डॉ मोहित चौधरी, दीपचंद फौजी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like