जॉब्स ताज़ा बिजनेस

श्रमिक विवादों के समाधान के लिए एटक का प्रतिनिधिमंडल मिला उपायुक्त से

गुरूग्राम। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों की मांगें काफी लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। प्रबंधन इन समस्याओं का समाधान करना ही नहीं चाहती, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। श्रमिक संगठन प्रबंधन पर हठधर्मिता के आरोप लगाते रहे हैं। श्रमिकों की समस्याओं को लेकर वीरवार को श्रमिक संगठन एटक का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह घनघस की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिला। एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि बलदेव सिंह घनघस ने नपीनो ऑटो, मुंजाल शोवा, सनोह इंडिया, हेमा इंजीनियरिंग, एमके ऑटो, मेट्रो आर्टम आदि प्रतिष्ठानों में चल रहे श्रमिक विवादों से उपायुक्त को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि उक्त प्रबंधनें जानबूझकर लंबित पड़े विवादों का समाधान नहीं करना चाहती, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक अशांति व्याप्त होने का अंदेशा पैदा हो गया है। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करें। अनिल पंवार का कहना है कि शीघ्र ही एटक का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के श्रमायुक्त से भी मिलेगा। श्रमायुक्त से मिलकर लंबित पड़े विवादों का समाधान कराने का आग्रह करेगा। प्रतिनिधिमंडल में श्रमिक नेत सतपाल नैन, केपी सिंह, मनोज कुमार, चंदन सिंह, अनीता यादव, रमानंद, जय सिंह, सुधीरपाल, राकेश यादव, सतीश धानियां, अशोक कुमार, कुलदीप सिंह आदि भी शामिल रहे।

2 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like