ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय लाइफस्टाइल स्पेशल

मैट्रिमोनियल साइट्स के मंडप में बैठै ऐसे दूल्हे से रहे सावधान

लखनऊ में एयर फोर्स की एक महिला डॉक्टर को मैट्रिमोनियल साइट्स पर मंडप सजाए बैठै दुल्हों ने कैसे लगाया 23 लाख का चूना जिसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी।

मोनियल साइट्स पर ठगों का गिरोह दूल्हा-दुल्हन बनकर बैठा है, जो विवाह के योग्य वर-वधुओं का डाटा अनेक ऐसी प्रचलित साइट्स से जुटा लेते हैं और बाकायदा फोन करके अपना मेम्बरशिप लेने के लिए कहते हैं। ठगों ने इन साइट्स के माध्यम से अपना नेटवर्क मजबूत कर लिया है और लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कैंट थाना क्षेत्र में एयर फोर्स की एक डॉक्टर लडक़ी के साथ हुआ जिसे ठगों ने लंदन का सर्जन खुद को बताया और 23 लाख रुपए का चूना लगा दिया।

ऐसे हुई ठगी
एयर फोर्स की डॉक्टर के अनुसार मैट्रिमोनियल साइट्स पर एक युवक से बातचीत हुई और उसने खुद को लंदन में सर्जन बताया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला चल निकला, क्योंकि दूल्हा लंदन में जो सर्जन था। कुछ दिनों तक युवती को बातचीत में भरोसा में लेने के तथाकथित सर्जन ने बताया कि उसके पास काफी डॉलर है और गहने हैं लेकिन कस्टम डयूटी वालों ने पकड़ लिया है। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट से बताकर एक महिला ने फोन कर कस्टम अधिकारी खुद को बताया और अलग-अलग मदों में बताकर युवती से 23 लाख रुपए जमा करा लिए।

कैसे करते हैं लोगों से संपर्क
साइबर ठग बेवसाइट के माध्यम से अपना शिकार तलाश करते हैं। वे सामने वाले के रिक्वायरमेंट के हिसाब से अपनी प्रोफाईल बनाकर संपर्क साधते हैं। बातचीत का सिलसिला शुरू होता है, आपस में गिफ्ट आदि भी लिए दिए जाते हैं इसके बाद ठग कस्टम डयूटी या अन्य तरह की मदद के नाम पर भारी-भरकम चूना लगा देते हैं। अब तक 350 से अधिक ऐसी शिकायतें पुलिस के पास आ चुकी है जबकि एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हो चुकी है।

कैसे रहे सतर्क
-किसी भी साइट पर अपनी पूरी डिटेन न दें
-बैंक संबंधित जानकारी कदापि शेयर न करें
-कस्टम या वीजा विभाग से फोन आने पर कंर्फम करें
-वेबसाइटस पर दी गई जानकारी पर भरोसा न करें

You may also like