ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

मेट्रो विस्तार की मंज़ूरी पर भाजपा द्वारा शहर में निकाली गई विकास तीर्थ यात्रा

गुरुग्राम। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से ओल्ड गुरुग्राम – साइबर सिटी तक मेट्रो विस्तार की मंज़ूरी मिलने के बाद आमजन में उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह ही केंद्रीय कैबिनेट ने 5452 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाली मेट्रो लाइन के विस्तार को मंज़ूरी प्रदान की है। मेट्रो विस्तार को मंज़ूरी प्रदान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद करने के लिए रविवार शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद राव इन्द्रजीत की अगुवाई में भाजपा द्वारा शहर में ‘विकास तीर्थ यात्रा’ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शहरवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। यात्रा शाम 5 बजे सैक्टर 44 – रेड लाइट (कन्हई) से शुरू होकर सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, कादीपुर चौक (सैक्टर 10 – सैक्टर-37), बसई चौक (कपिल कटारिया कार्यालय), सैक्टर 5 चौक, रेजांगला चौक, पालम विहार सैक्टर-21 मार्किट से हनुमान मंदिर चौक डूंडाहेड़ा पर संपन्न हुई। आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का अपने-अपने क्षेत्र में पहुँचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयघोष के बीच ढोल-नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया। 

यात्रा में शामिल होने पहुंचे भाजपा हरियाणा के प्रदेश मंत्री एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम मेट्रो की विस्तार परियोजना में लगभग 29 किलोमीटर के सफ़र में 27 मेट्रो स्टेशन होंगे जो यात्रियों के सफ़र को न सिर्फ सुगम बनायेंगे बल्कि नए गुरुग्राम से ओल्ड गुरुग्राम के लिए बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेंगे। जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी एवं रोज़गार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मनीष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है जो असंभव को संभव करने का हौंसला रखती है। मेट्रो विस्तार की परियोजना के लिए 4 वर्ष की समयसीमा भी निर्धारित की गई है जो आमजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like