ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

भारत तिब्बत सहयोग मंच की महत्वपूर्ण बैठक इंदिरापुरम में 4 व 5 फरवरी को: अमित गोयल

गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित मंच की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक इंदिरापुरम (गाजियाबाद) स्थित स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित होगी।मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में संगठन के विस्तार, मंच के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने, 5 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रजत जयंती वर्ष को ऐतिहासिक रूप से प्रारंभ करने, तिब्बत की आज़ादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने एवं कुछ अन्य मामलों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने बताया कि 4 एवं 5 फरवरी को हो रही राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में महत्वपूर्ण विषय मंच का रजत जयंती वर्ष रहेगा। भारत तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत प्रमुख अमित गोयल ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बताया कि मंच का मुख्य मिशन है-तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति। उन्होंने कहा तिब्बत यदि आजाद होगा तो भारत की समस्यायें स्वत: हल होती जायेंगी, क्योंकि जब तिब्बत आज़ाद होगा तो हमारा पड़ोसी चीन नहीं, बल्कि तिब्बत होगा। बैठक में लगभग 300 से 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like