ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस स्पेशल

प्रौद्योगिकी, नवाचार और अनुसंधान भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे : बंडारु दत्तात्रेय

गुरुग्राम, जिले के चंदू-बुढेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 3 दिवसीय टेक फेस्ट सिनर्जी-2022 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री डा. सुभाष सरकार, सचिव अतुल कोठारी शामिल हुए। राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास कर रही है। केंद्र की तरह, हरियाणा सरकार भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने में विश्वविद्यालयों की बड़ी भूमिका है। राज्यपाल ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में प्रौद्योगिकी, नवाचार और अनुसंधान बहुत महत्वपूर्ण हैं और ये तीनों ही भारत को आत्मनिर्भर भारत बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही सिनर्जी छात्रों को नई तकनीकों, नवाचारों को सीखने और उनमें अनुसंधान के लिए एक कौशल विकसित करने में मदद करेगी।  इस अवसर पर कुलाधिपति राम बहादुर राय, कुलपति डा. ओपी कालरा, मनमोहन सिंह चावला, मधुप्रीत कौर चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like