गुरुग्राम। बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देने लगी है। इसके प्रति अब देशवासी भी जागरुक होने लगे हैं। देश की प्रमुख टाटा कंपनी की
नई हैचबैक टिआगो ईवी गाड़ी को आर्य टाटा के सभी शोरुमों में लॉन्च किया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुकेश शर्मा पहलवान ने गाड़ी को लॉन्च किया। मुकेश शर्मा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की महत्ता के बारे में बताया कि देश में आने वाले समय में ईवी की मांग में वृद्धि होगी। यही वजह है कि आज उपभोक्ता अब पर्यावरण-अनुकूल वाहनों को लेकर जागरूक हो रहे हैं और केंद्र सरकार भी
ईवी को अपनाने के लिए बुनियादी समर्थन दे रही है। कार्बन-प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में ईवी सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर उभरे हैं। आर्या टाटा के विपि सेल्स हरीश कक्कड़, मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सबलोक ने बताया कि टिआगो इवी देश की पहली हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी, जो 0 से 60 सेकंड में मात्र 5.7 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है। गाडी की रनिंग कॉस्ट 1.1 रुपए किलोमीटर की आती है। आर्या टाटा हमेशा से अपने ग्राहकों को अच्छे से अच्छे सुविधा प्रदान करने के लिए अग्रसर रहता है। इस मौके पर राजपूत
वाटिका के प्रधान तिलकराज चौहान सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।