ताज़ा मनोरंजन राष्ट्रीय स्पेशल

गुरुग्राम के खिलाडिय़ों ने कराटे में फहराया परचम :

#gurgaonnews #haryananews
#breakingnews #todaynews
#thegroundnews

गुरुग्राम, राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एनसीआर स्कूल में कराटे प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें गुडग़ांव सहित एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। गुडग़ांव साईं कराटे एकेडमी में कराटे का प्रशिक्षण ले रहे 6 खिलाडिय़ों ने भी इसमें भाग लिया और उन्होंने स्वर्ण, रजत पदक भी हासिल किए। एकेडमी के महासचिव सुनील सैनी ने बताया कि उनकी एकेडमी के आत्मन जैन ने भारवर्ग 40 में स्वर्ण व रजत, लकी मनीदास ने भारवर्ग 45 में स्वर्ण पदक, कृष्णा शर्मा ने भारवर्ग 40 में 2 स्वर्ण पदक, अनलेस दलाल ने भारवर्ग 32 में रजत व कांस्य पदक, यगांश कटारिया ने भारवर्ग 35 में 2 स्वर्ण पदक, आशिका गोदरा ने भारवर्ग 45 में स्वर्ण व कांस्य पदक हासिल कर गुडग़ांव का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में महिला कोच लकीमणि दास का भी विशेष सहयोग रहा। संस्था के प्रधान राजकुमार, प्रधानाचार्य सुधीर माहेश्वरी, केआर नटराजन आदि ने भी विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी देश व विदेश में जीत का परचम फहराकर हरियाणा व गुडग़ांव का नाम रोशन करते रहेंगे।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like