ताज़ा

गणपति विसर्जन पर महेंद्रगढ़ में हुआ बड़ा हादसा !

महेंद्रगढ़ बीते देर सायं गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे युवकों की महेंद्रगढ़ के पास जवाहर लाल नहर में चार युवकों की दर्दनाक मौत को लेकर आज सारे दिन शहर एवं क्षेत्र में गमहीन माहौल रहा। सभी मृतकों का शनिवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। अस्पताल कैंपस मे जब पोस्टमार्टम चल रहा था। उसी समय एसडीएम वकील अहमद व एएसपी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में पहुंचे। एसडीएम ने मृतकों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि यह एक बहुत बड़ा हादसा है और इस दुख की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। जो सरकार से मदद मिल सकेगी वो दिलवाई जाएगी। पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस घटना की जानकारी देते हुए परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया। बताना चाहूँगा कि जैसे ही चारों युवकों का शव मोहल्ला ढ़ाणी में पहुँचा तो चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक राव दानसिंह व उनके साथ पूर्व कॉप्रेटिव बैंक के चैयरमेन राव रामकुमार, विधायक के भतीजे अरूण राव, मीडिया सलाहकार राजेश गुप्ता, कंवर सिंह चैयरमेन कॉप्रेटिव बैंक, आप पार्टी के डॉ. मनीष व अन्य शहरनिवासियों ने उनके घर पहुंच कर सांत्वना दी। इस घटना के बाद आज मोहल्ला ढाणी व सिनेमा सड़क मार्ग पर ज्यादातर लोगों ने दुकानों को बंद कर इस दुख की घड़ी में साथ रहे। एनडीआरएफ के जवान मुकेश जब नहर के पास से गुजर रहा था तो उसे इस घटना के बारे में पता चला। तो उन्होंने तुरंत कपड़े उतारकर नहर मे छलांग लगा दी और नहर में डूब रहे 4 बच्चों को बचाया यह जवान रेवाडी अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे जो अस्पताल में भर्ती थे। लोगों ने जहां इसकी तारिफ की वहीं अफसोस होता है कि जब वह वापिस अपने गाड़ी में बैठने लगा तो उसके कपड़े व मोबाइल गायब मिले। एक तरफ यह जवान अपने जीवन को दाव पर लगाकर डूबते लोगों की जान बचाई। वहीं इस प्रकार घटना अशोभिनय है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जवान को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like