पिछले 20 दिनों से चली आ रही तीसरा बाबा कुशाल साद पंचायती टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज क्वार्टर फाइनल मैच हुआ l जो बादशाहपुर और नाथूपुर के बीच खेला गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के महामंत्री मुकेश यादव जैलदार ने आज के वर्तमान परिपेक्ष में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि,खेल किसी भी समाज और देश का अपना अलग पहचान बनाने में सहायक तो होता ही है l साथ ही उस देश की मान सम्मान को भी आगे बढ़ाता है l इस विशेष अवसर पर जैलदार ने, विशेषकर हरियाणा के ही कपिल देव के नेतृत्व में ,जब भारत ने 1983 में विश्व कप जीता था, उसकी चर्चा की और बताया सिर्फ एक विश्व कप जीतने के बाद क्रिकेट आज देश के हर घर में पहुंच चुका है l आज क्रिकेट इस देश के लिए खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म बन चुका है l कमेटी के सदस्य देवेंद्र यादव मनोज यादव कप्तान यादव अमित संजय यादवइसी का परिणाम है कि आज भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर वन है l इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीम के कप्तानों से हाथ मिलाया उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी l