पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

कार्य का एस्टीमेट बनाते समय साईट का निरीक्षण करें अधिकारी: देवेंद्र सिंह बबली

गुरुग्राम। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण आबादी के जीवन में सुधार के लिए पूर्णत प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की विकास से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता के साथ निवारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि शहरी स्तर की जो भी सुविधाएं हैं वो ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाए। पंचायत मंत्री बुधवार को गुरुग्राम के डीएलफ  फेज-5 स्थित क्लब में गुरुग्राम व फरीदाबाद की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने समीक्षा बैठक में निर्धारित बिन्दुओं की क्रम अनुसार समीक्षा की। गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडल में शामिल जिलों गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं, फरीदाबाद व पलवल के विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी ग्रामीण विकास की विभिन्न परियोजनाओं को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाएं, ताकि ग्रामीण जनता को इन विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिसमें समय नष्ट होता है तथा परियोजनाओं का कार्यदेरी से हो पाता है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने अधिकारियों को ई-टैंडरिंग के माध्यम से करवाए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, निदेशक डीके बेहरा एवं जयकृष्ण अभीर, विभाग के मुख्य अभियंता रूप हुड्डा, अतिरिक्त निदेशक  सतेंद्र दुहन, अधीक्षक अभियंता यशवीर पवन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like