मनोरंजन राष्ट्रीय स्पेशल

कला व आस्था के संगम के साथ हुआ गीता जयंती महोत्सव का समापन

गुरुग्राम। रविवार को यहां गीता जयंती महोत्सव का अंतिम दिन हरियाणा की कला, संस्कृति व अध्यात्म को समर्पित रहा। समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
उन्होंने गीता पर आधारित नगर शोभा यात्रा को मंत्रोच्चारण के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गीता जयंती महोत्सव में प्रतिभागी विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से 1100-1100 रुपए की राशि तथा स्मृति चिन्ह प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किए गए। गीता जयंती महोत्सव में रविवार को गीता की शिक्षाओं और हरियाणा के रीति रिवाज व परंपराओं की अनूठी झलक देखने को मिली। गुरु द्रोण की पावन धरा पर लोगों ने हरियाणवी अंदाज में गीता में निहित संदेश को सुना। आरबीएसएम स्कूल भोंडसी के विद्यार्थियों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन विद्यार्थियों ने मेरा नो डांडी का बिजणा, इसा एंडी म्हारा हरियाणा और मेरा चुन्दड़ मंगा दे रे गीत पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। इसी प्रकार विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी समूह गान तथा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इन विद्यार्थियों ने रंगीलो म्हारो ढोलना और कालो कूद पड़ो मेलो में पर शानदार प्रस्तुति दी। समापन अवसर के मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव सभी के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। गीता जयंती महोत्सव का प्लेटफार्म एक ऐसा मंच बन गया है, जहां पर गीता में निहित शिक्षाओं के अलावा हरियाणवी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक (एनसीआर) आरएस सांगवान ने मुख्यातिथि के स्वागत संबोधन में इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दौरान करवाई गई गतिविधियों के बारे में बताया। इस मौके पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक डॉ. भूदेव ने अपने विचार रखते हुए अपने शरीर को निरोग रखने के गुर सिखाए। उन्होंने कार्यक्रम में योग क्रियाओं से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान दृष्टि व अंतर्मन को स्वस्थ रखने को लेकर अपने विचार सांझा किए।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like