ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय स्पेशल

उत्तराखंड में आईएफएस के घर मिला नोटों का पहाड़, भाजपा नेता गिरफ्तार

उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, आईएफएस सहित तमाम अन्य अफसरों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान आईएफएस अफसर के घर नोटों का पहाड़ बरामद किया गया है। साथ ही हरक सिंह के करीबी एक भाजपा नेता की गिरफ्तारी भी हुई है।

ईडी की टीम बुधवार सुबह से ही उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और वरिष्ठ आईएफएस सुशांत पटनायक समेत कई अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, विकासनगर, ऋषिकेश सहित काशीपुर में छापेमारी चल रही है। टीम ने आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के दीवान बेड से भारी मात्रा में नोट बरामद किए हैं। नोटों की गिनती मशीनों से की जा रही है। ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

ईडी की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के करीबी और विश्वासपात्र भाजपा काशीपुर जिला मंत्री अमित सिंह के कार्यालय में भी छापेमारी की। टीम ने दिनभर जांच पड़ताल की। टीम को घर से लाखों की नगदी, जेवरात, दस्तावेज, 32 बोर के सात कारतूस और एक खोखा मिला। कारतूस के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर देर रात पुलिस ने अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पाखरो रेंज घोटाले की चल रही जांच

उत्तराखंड में वर्ष 2019 में बहुचर्चित पाखरो वन रेंज घोटाले का मामला सामने आया था। पाखरो वन रेंज में करीब 215 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। उसी दौरान विजिलेंस ने पूर्व डीएफओ किशन चंद को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस वक्त हरक सिंह रावत उत्तराखंड के वन मंत्री थे। इसी को लेकर ईडी वन अफसरों और हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई ने दर्ज किया है मुकदमा

इस मामले में विजिलेंस ने भी हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पूर्व में छापेमारी की थी। उसके बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशनचंद आदि के खिलाफ अक्तूबर 2023 में केस दर्ज कर लिया। इधर, अब ईडी ने किशन चंद और उनके साथियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

हरक सिंह की अलमारी के लिए बनानी पड़ी चाभी

बुधवार को ईडी की टीम ने हरक सिंह के तमाम ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हरक सिंह की एक अलमारी की चाभी टीम को नहीं मिल पाई। इस पर टीम ने तत्काल दूसरी चाभी बनवाकर अलमारी खोली। अलमारी में तमाम दस्तावेज और फाइलें भरी पड़ी थी।

You may also like