गुरुग्राम। माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भी इस क्षेत्र में निगम का पीला पंजा चला। बुधवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता मोहित राणा व राहुल राव की टीम पुलिस बल व जेसीबी लेकर अशोक विहार फेज-3 पहुंची। यहां पर लगभग 150 गज जमीन पर अवैध रूप से दो मंजिलों पर फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा था। इसके अलावा, एक अन्य दो मंजिला भवन का निर्माण भी इस क्षेत्र में हो रहा था। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से दोनों ईमारतों को तोड़ दिया। अशोक विहार फेज-3 में ही लगभग 5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर भी निगम का पीला पंजा चला। टीम ने यहां पर बनाई जा रही चारदीवारियों तथा डीपीसी स्तर के निर्र्माणों को धराशायी कर दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उड़दस्ता द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। वहीं मंगलवार को भी टीम ने धर्म कॉलोनी में एक चार मंजिला भवन तथा एक अन्य दो मंजिला कमर्शियल भवन को तोडऩे की कार्रवाई की थी। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।