फरीदाबाद, दीपावली के दूसरे दिन होने वाला अन्नकुट गोवर्धन पूजा इस बार सूर्यग्रहण के चलते बुधवार को यहां की सुभाष कॉलोनी एंव विष्णु कॉलोनी में बड़े धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें। इस क्रम में गिरीश भारद्वाज ने कहा कि गोबर्धन पूजन प्यार और परिवार की एकता को दर्शाने वाला है। इस पर्व को गांवों के अलावा शहरों में भी एक विशेष स्नहे का साथ मनाया जाता है। जिस पर लोग एक स्थान पर एकत्र होकर मनाते है। अंकूट का महत्व बताते हुए गिरीश भारद्वाज ने कहा कि यह अन्नकूट गोवर्धन पूजा घर में अन्नधन और सुख समृधि बने रहने के लिए लोग करते हैं। इस पूजा में भगवान श्री कृष्ण की अराधना व पूजा की जाती है। पूजा में मंदिर के अन्दर स्थित श्री बिहारी जी को 56 भोग का पकवान चढ़ाया जाता है और श्रद्धालूओं द्वारा गौ पूजन किया जाता है. पूजा में शामिल हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालू भगवान को चढ़ाये गये 56 भोगों का प्रसाद जमीन पर पंक्तियों में बैठ कर श्रद्धापूर्वक ग्रहण करते हैं और अपने घर में अन्न-धन बने रहने की भगवान कृष्ण से कामना करते हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से टेकचंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोनू, लाला, मानसिंह, लोकेश, सतराम वशिष्ठ विष्णु लाला, रवि चौधरी, कैलाश व कृष्ण शर्मा के अलावा सैकड़ों की तादाद में गणमान्य लोग उपरिस्थत रहे।